एकता दौड़ में बच्चों के साथ दौड़े CM धामी,जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं

Share this news

CHAMPAWAT:  सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जन्म दिवस 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में चंपावत में आयोजित Run For Unity  एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने खुद भी बच्चों के साथ दौड़ लगाई और प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। इसके बाद सीएम धामी ने बनबसा में जनका दरबार लगाकर लोगों की शिकायतों को सुना और उनके निस्तारण के लिए अफसरों को निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा की सरदार बल्लभ भाई पटेल जी ने एकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के अंदर सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसे  जांबाज लौह पुरुष पैदा हुए,  वहीं देश के अंदर शंकराचार्य जी ने पूरब से लेकर पश्चिम, उत्तर से लेकर दक्षिण तक एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। आज हमारे देश के अंदर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नशा से मुक्ति के लिए सबको दृ़ढ़ संकल्प लेना होगा और अन्य लोगों को भी नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना होगा।

इसके बाद बनबसा के एक कॉलेज में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर स्थानीय जनता की समस्याएं सुनी। जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों ने विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया  । कुछ समस्याएं सड़क निर्माण,जल भराव,पेयजल, स्वरोजगार,सौर ऊर्जा, शौचालय निर्माण आदि की भी समस्याएं रखी। जन समस्या शिविर में विभिन्न लोगों द्वारा अपनी अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं को ससमय  निस्तारण करें जिससे किसी को भी अनावश्यक परेशानी न हो।

 

(Visited 50 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In