देवभूमि उत्तराखंड के संस्कारों से ओतप्रोत हुई ब्राजील की फर्नांडा, नंगे पैरों से की शीतकालीन चारधाम यात्रा
CHAMOLI: देवभूमि उत्तराखंड के देवत्व, आध्यात्मिक शक्ति का ब्राजील की फर्नांडा पर ऐसा असर हुआ कि वह नंगे पैर साड़ी में चारोंधामों की शीतकालीन यात्रा पर निकल पड़ी। चारधामों के शीतकालीन पूजा स्थलों के महत्व पर भी फर्नांडा ने स्थानीय लोगों, पंडा पुजारियों से भी जानकारी हासिल की और एक अलग अहसास किया। ब्राजील की […]


