हरिद्वार: हैवान बाप ने किया नाबालिग बेटी से दुष्कर्म, प्रेमी ने भी किया यौन शोषण, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Share this news

HARIDWAR: धर्मनगरी हरिद्वार में एक बार फिर से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कनखल थाना क्षेत्र में एक 60 वर्षीय व्यक्ति पर अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ बार-बार दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। नाबालिग के साथ उसके प्रेमी ने भी दुष्कर्म किया जिसके बाद वह गर्भवती हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता और साथ ही यौन शोषण में शामिल उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 8 अक्तूबर को पीड़िता की बहन ने हरिद्वार के कनखल थाने में पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी। उसने बताया कि उसकी नाबालिग बहन को पेट में असहनीय दर्द के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने जब उसका चेकअप किया तो पता चला कि वो गर्भवती है और गर्भपात की दवा लेने के कारण उसकी तबीयत ख़राब हुई है।

बेटी ने खोली कलयुगी पिता की काली करतूत

डॉक्टरों ने जब नाबालिग बच्ची से इस बारे में पूछा तो उसका जवाब सुनकर डॉक्टर भी हैरान हो गए। पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने ही उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है। इसके अलावा उसके प्रेमी ने भी यौन शोषण किया है। पीड़िता ने बताया कि उसका प्रेमी उधमसिंह नगर जिले के जसपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। पीड़िता की बहन की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कराए और उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया।

थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि पीड़िता के बयानों से एक और चौंकाने वाली बात सामने आई। पीड़िता ने बताया कि उसके प्रेमी निवासी थाना जसपुर उधमसिंह नगर ने भी उसका यौन शोषण किया है। पुलिस ने तत्काल टीम गठित करते हुए आरोपी पिता के साथ-साथ उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया। बृहस्पतिवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

 

 

(Visited 113 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In