गैरसैंण में सड़क पर पलटा स्कूली बच्चों को ले जा रहा बोलेरो वाहन, 6 बच्चे घायल

Share this news

CHAMOLI: चमोली के गौरसैंण क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। स्कूली भ्रमण पर निकले बच्चों का बोलेरो वाहन बेडी-छिमटा मोटर मार्ग पर कोली गदेरे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बोलेरो में 12 स्कूली बच्चे सवार थे, जिनमें से 6 बच्चों को चोटें आई हैं। 5 घायलों को उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार ला रहा है।जबकि गंभीर रूप से घायल एक छात्र को बेस अस्पताल श्रीनगर लाया गया है।

जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कॉलेज सिलपाटा के 12 छात्र टीचर के साथ बोलेरो में शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम तहत जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो वाहन बेकाबू होकर बीच सड़क पर ही पलट गया। वाहन पलटते ही बच्चों ने चीख-पुखार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल बोलेरो में फंसे बच्चों और टीचर को बाहर निकाला।

हादसे में घायल हुए 6 बच्चों को उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में एक छात्र को श्रीनगर भेजा गया है। अन्य सभी बच्चों की हालत सामान्य बताई गई है। वहीं बच्चों के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है।

(Visited 56 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In