उत्तराखंड की खूबसूरत साध्वी की प्रयागराज महाकुंभ में चर्चा, बॉलीवुड, ग्लैमर से है कनेक्शन

Share this news

SOCIAL DESK: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सनातनी आस्था का सबसे बडा महापर्व महाकुंभ शुरू हो चुका है। पहले शाही स्नान के दिन साधु संतों के अखाड़ों के अलावा देश विदेश के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच एक खूबसूरत साध्वी चर्चा का विषय बनी हैं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रही है कि दो साल पहले ग्लैमर की दुनिया छोड़कर संत बन गई हैं। चलिए आपके बताते हैं कि वायरल साध्वी कौन हैं। उत्तराखंड की इस साध्वी का बॉलीवुड कनेक्शन भी सामने आया है।

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक साध्वी को दिखाया गया है। उनकी सुंदरता को देखकर एक यूट्यूबर ने उनसे सवाल किया- आप इतनी सुंदर हैं, तो साध्वी क्यों बनीं? इस पर साध्वी ने बड़ी ही खूबसूरती से जवाब दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साध्वी से पूछा जाता है कि आप कहां से हैं? इसके जवाब में वह बताती हैं कि मैं उत्तराखंड से आई हूं, आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं। जब उनसे खूबसूरती पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे जो करना था मैंने वह छोड़कर यह वेष धारण किया है। उन्होंने साध्वी जीवन सुकून के लिए अपनाया है। वह बताती हैं कि वह 30 साल की हैं और दो साल से साध्वी के रूप में जीवन व्यतीत कर रही हैं।

वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया न केवल श्रद्धालुओं के दिलों में जगह बना रही हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती और आध्यात्मिक आभा से छाई हुई हैं। उनके मॉडर्न व्यक्तित्व और बॉलीवुड कनेक्शन ने हर किसी का ध्यान खींचा है। हर्षा रिछारिया, आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्या हैं और निरंजनी अखाड़ा से जुड़ी हुई हैं। उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली हर्षा न केवल आध्यात्मिक ज्ञान की प्रतीक हैं, बल्कि एक एंकर, इन्फ्लुएंसर और आध्यात्मिक गुरु के रूप में भी जानी जाती हैं। उनके इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, हर्षा आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्या हैं और निरंजनी अखाड़ा से जुड़ी हुई हैं और उत्तराखंड की रहने वाली हैं।

साध्वी का जन्म 26 मार्च को हुआ है। महाकुंभ 2025 में साध्वी की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। उनके अनुयायी न केवल उनकी सुंदरता की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति की भी सराहना कर रहे हैं। साध्वी हर्षा का व्यक्तित्व केवल धार्मिक आयोजनों तक सीमित नहीं है, वे कई बार बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों के साथ मंच साझा कर चुकी हैं। उन्होंने मशहूर गायकों जैसे मोहित चौहान, सोनू निगम, शान, परमिश वर्मा, और सुकृति कक्कड़ के साथ कई इवेंट्स होस्ट किए हैं। इन इवेंट्स में उन्होंने एंकरिंग की है।

साध्वी हर्षा ने अपने जीवन में आध्यात्मिकता को पूरी तरह अपनाया है। दो साल पहले वह संतों के सानिध्य में आई और ग्लैमर की दुनिया को छोड़ दिया।

 

(Visited 279 times, 49 visits today)

You Might Be Interested In