देहरादून में चुनावी रैली के बाद केजरीवाल कोरोना संक्रमित, अब तो चुनाव आयोग को लेना होगा सख्त फैसला
देहरादून: चुनावी माहौल और बाजारों में जुट रही भीड़ के बीच कोरोन का खथरा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परेड ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित किया और दिल्ली लौटते ही (Arvind Kejriwal covid positive addressed mass rally) उन्होंने अपना टेस्ट कराया। केजरीवाल ने जानकारी दी कि वे कोरोना संक्रमित हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या राजनेताओं को बिना मास्क बिना सोशल डिस्टेंसिंग के जनता के बीच इस तरह जाना चाहिए? अब चुनाव आयोग पर भी प्रतिबंधों के साथ चुनाव करान क दबाव बढ़ता जा रहा है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया है, मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं, मुझे मामूली लक्ष्ण हैं, घर पर ही आइसोलेट हो गया हूं। पिछले दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए हैं उनसे गुजारिश है कि खुद को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट करवाएं।
सोमवार को परेड ग्राउंड की रैली में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। आम आदमी पार्टी का दावा है कि केजरीवाल को सुनने दूर दराज से हजारों लोग पहुंचे। केजरीवाल के मंच पर ही करीब 30 से ज्यादा लोग मौजूद थे। रैली से पहले केजरीवाल ने पार्टी के नेताओँ से पहले एयरपोर्ट पर औऱ फिर बीजापुर गेस्ट हाउस में करीब से मुलाकात की थी। अब केजरीवाल के ट्वीट के बाद उन सभी नेताओं में हड़कंप मचा है।
इस घटना के बाद अब चुनाव आयोग पर भी दबाव बढ़ गया है कि चुनाव को लेकर कोई सख्त फैसला ले। आमतौर पर चुनावी रैलियों में भारी भीड़ उम़ड रह है। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। नेता भी बिना मास्क के रैलियां कर रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं। केजरीवाल को भी रैली के दौरान बिना मास्क के देखा गया। कुल मिलाकर नेता इस भयंकर लापरवाही से कोरोना की तीसरी लहर को निमंत्रण दे रहे हैं।