छुट्टियों में गांव आए कीर्ति चक्र विजेता मेजर दिग्विजय, खस्ताहाल सड़कों को सुधारने का खुद उठाया बीड़ा

Share this news

SRINAGAR: उत्तराखंड में कोई कोना ऐसा नही जहां मानसून में सड़कों को नुकसान न पहुंचा हो। सरकार भले ही सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए डेडलाइन पर डेडलाइन दे रही हो, लेकिन एक फौजी ने खुद ही पहल करते हुए सुस्त विभाग को आईना दिखाया है। श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में डांग गांव को जोड़ने वाली सड़क पर सालों से गड्ढे बने हुए है, जिससे आए दिन लोग इस मार्ग पर चोटिल होते रहते हैं। ऐसे में भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात कीर्ति चक्र विजेता दिग्विजय सिंह खुद मार्ग पर गड्ढे भरने के लिए आगे आए। मेजर दिग्विजय और उनके साथी न सिर्फ सड़कें सुधारने में जुटे हैं गांव के आसपास बल्कि साफ सफाई में भी योगदान रहे हैं।

कीर्ति चक्र विजेता मेजर दिग्विजय सिंह इन दिनों छुट्टियों पर घर आये हुए है, लेकिन उनके मोहल्ले को जानी वाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए थे, जो हादसों को दावत दे रही है। जब उन्होंने देखा कि एक महिला खराब सड़क पर फिसलकर गिर गई, तो उन्होंने अपने संसाधनों से मार्ग को सुधारने का फैसला किया। मजदूरों के साथ खुद भी काम पर जुटे और सड़क के गड्ढों को भरवाया।

मेजर दिग्विजय सिंह का कहना है किहर काम प्रशासन और सरकार के लिए नहीं छोड़ा जाना चाहिए, अगर कोई समस्या है तो उसे खुद से भी दूर किया जा सकता है। इसलिए उन्होंने आसपास के लोगों के साथ मिलकर मार्ग के गड्ढों को भरा है। जिससे लोगों को सहूलियत मिल सके। इससे पहले मेजर दिग्विजय डांग गांव के आसपास चौराहों और सड़कों के किनारे सफाई अभियान चला चुके हैं। उन्होंने प्लास्टिक और अन्य तरह का वेस्ट इकट्ठा करके भी समाज के लिए मिसाल पेश की।

उधर श्रीनगर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त का कहना है कि निगम के अंतर्गत आने वाली सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए दो दिन के भीतर वर्कऑडर जारी कर दिए जाएंगे,जिसके बाद सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा।

(Visited 44 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In