
चंबा-कोटी कलोनी मार्ग पर खाई में गिरी ऑल्टो कार, दो शिक्षकों समेत तीन की मौत
TEHRI: सोमवार को टिहरी में बड़े सड़क हादसे की खबर आई है। चंबा कोटी कलोनी मार्ग पर बागबाटा के नजदीक एक ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो शिक्षक भी शामिल हैं। फिलहाल, रेस्क्यू अभियान जारी है।
जानकारी के मुताबिक देर शाम एक आल्टो कार चंबा से कोटीकालोनी की ओर जा रही थी। अचानक ड्राइवर का नियंत्रण खोने के कारण कार सड़क से उतरकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की वजह से वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे कार में सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान प्रकाश जगूड़ी, एलटी शिक्षक जीआईसी सेमंडीधार, सोनू कर्णवाल, शिक्षक जीआईसी सेमंडीधार के रूप में हुई है। मृतक महिला की शिवनाख्त नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि वह मृतक सोनू की पत्नी है।
(Visited 321 times, 1 visits today)