मंत्री को हटाने की मांग को लेकर गैरसैंण में 5 दिन से पूर्व सैनिक का अनशन जारी, अब पीएम को खून से खत लिखेंगे

Share this news

GAIRSAIN:  कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की बर्खास्तगी की मांग को लेकर पूर्व सैनिक भुवन कठायत का अनशन पांचवें दिन में प्रवेश कर गया है। जब पूरा देश होली का त्योहार मना रहा है, तब पूर्व सैनिकर भुवन कठायत और उनके साथी कार्तिक उपाध्याय व कुसुमलता बौड़ाई गैरसैंण में अनशन पर बैठे हैं।

धरना स्थल पर आंदोलनकारियों का हौसला बनाए रखने के लिए समर्थन बढ़ता जा रहा है। इससे पहले भुवन कठायत के पिता भी धरना स्थल पर पहुंचे और अपने बेटे के संकल्प को मजबूती दी। जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रशासन अभी तक कोई ठोस कदम उठाने में असफल रहा है।

पांचवें दिन भुवन का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें उनके स्वास्थ्य में गिरावट देखी जा रही है।  बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि सुध लेन नहीं आया। आंदोलनकारियों का कहना है कि अगल जल्द ही उनकी मांग पर गौर नहीं किया जाता तो वे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को हटाने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को खून से चिट्ठी लिखेंगे।

 

 

(Visited 195 times, 19 visits today)

You Might Be Interested In