मलेशिया से बदरीनाथ आया का शख्स नदी में गिरा, पिता को बचाने नदी में कूदा बेटा बह गया
BADRINATH: मलेशिया से बदरीनाथ धाम आए युवक के साथ बड़ा हादसा हो गया। अलंकनंदा में नहाते वक्त युवक के पिता नदी में गिर गए जिसे बचाने के लिए युवक भी अलकनंदा में कूद पड़ा। मौके पर मौजूद एसडीआरएफ के जवानों ने नदी में गिरे व्यक्ति का तो रेस्क्यू कर लिया, लेकिन बेटा तेज धार में बह गया। युवक की तलाश में सर्च अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार मलेशिया से एक परिवार चारधाम दर्शन करने के लिए उत्तराखंड आया था। मंगलवार ये परिवार बदरीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचा था। दर्शन से पहले परिवार के लोग गांधी घाट पर अलकनंदा में स्नान करने गए थे। इस दौरान एनआरआई व्यक्ति सुरेश शेट्टी का पैर फिसलने से वो नदी में गिर गया। पिता को बहता देख उनका डॉक्टर बेटा बलराज शेट्टी अलकनंदा में कूद गया। इस दौरान शोरगुल सुनकर एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने अलकनंदा में गिरे व्यक्ति को तो नदी से सुरक्षित बाहर कर निकाल लिया गया, लेकिन इस दौरान उनका बेटा अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गया। देखते ही देखते बेटा अलकनंदा के तेज बहाव में आंखों से ओझल हो गया।काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस के द्वारा लगातार सर्च अभियान जारी है।