नंदानगर में नाई का काम करने वाला स्थानीय नाबालिग को करता था गंदे इशारे, छेड़छाड़ का आरोपी आरिफ बिजनौर से गिरफ्तार

Share this news

CHAMOLI: चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड मुख्यालय में रविवार को बवाल हो गया। यहां मुस्लिम समुदाय के युवक ने स्थानीय नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की जिसके बाद लोगों में आक्रोश दिखा। आक्रोशित लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाजार बंद कराया औऱ उग्र प्रदर्शन किया। देर शाम घटनास्थल से फरार आरोपी को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय आरोपी आरिफ नंदानगर में नाई का काम करता था। बीते 22 अगस्त को युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की को अश्लील इशारे किए और छेड़ाछाड़ की कोशिश की। जिसकी शिकायत लड़की ने अपनी मां से की। घटना वाले दिन पीड़ित लड़की के पिता नंदानगर से बाहर गए थे। ऐसे में 26 अगस्त को पीड़िता के पिता जब घर लौटे तो परिवार में किसी ने भी छेड़छाड़ वाली बात लोकलाज के भय से उन्हें नहीं बताई। 31 अगस्त को लड़की की माँ ने अपने पति से बेटी के साथ हुई घटना के बारे में ज़िक्र किया। तो पीड़िता के पिता ने नंदानगर थाने में आरोपी नाई के ख़िलाफ़ तहरीर देकर मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई । मामले की जानकारी स्थानीय लोगों के मिलने के बाद जहां विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया वहीं महिलाओं ने धरना देकर शीघ्र कारवाई की मांग की है।

छेड़छाड़ की घटना को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेहद गंभीरता से लेते तुरंत सख़्त एक्शन लेने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में  दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में चमोली पुलिस प्रशासन को यथोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस ने आरोपी युवक के अन्य संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी, जिसके लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद ली। इसके बाद युवक को बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे चमोली लाया जा रहा है। पहले उसका मेडिकल कराया जाएगा। मामले को लेकर नंदानगर बाजार आज भी बंद रहेगा। नगर में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

(Visited 160 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In