हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से बरसाए गए फूल, मुख्यमंत्री ने चरण धोकर किया स्वागत

Share this news

HARIDWAR :  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हरिद्वार के डामकोठी गंगा घाट में आयोजित विभिन्न प्रदेशों से उत्तराखंड आए शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत किया। सीएम ने कांवड़ियों के चरण धोकर उन्हें सम्मान स्वरूप गंगाजल भेंट करके उनका स्वागत किया। इसके बाद हर की पैड़ी से लेकर नारसन बॉर्डर तक हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई।

सीएम धामी ने कांवड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि, हरिद्वार पूरे देश की श्रद्धा का केंद्र है। इस पवित्र जगह मां गंगा एवं भगवान भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद है। राज्य सरकार को कांवड़ियों का स्वागत करने का सौभाग्य मिला है इसलिए कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाकर सरकार इस यात्रा में कांवड़ियों का सहयोगी बनकर कार्य कर रही है। सीएम ने कहा कि कांवड़ियों की सेवा करना सभी के लिए पुण्य का काम है।

 

सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य कैंप, शौचालय, पार्किंग, टीन शेड, विश्राम स्थल की पर्याप्त व्यवस्था की है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष व्यवस्थाओं को और अधिक सुधारा गया है। उन्होंने कहा पिछले वर्ष कांवड़ यात्रा में करीब चार करोड़ से अधिक कांवड़िए उत्तराखंड आए थे, फिर भी भगवान भोलेनाथ की कृपा से पिछले वर्ष की यात्रा सकुशल संपन्न हुई। लेकिन इस बार उन्होंने पहले से ज्यादा संख्या में कांवड़ियों के उत्तराखंड आने का अनुमान है, जिसके लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आस्था एवं विकास के साथ सनातन संस्कृति के संरक्षण का कार्य कर रही है।

(Visited 124 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In