हल्द्वानी हिंसा के बाद तनावपूर्ण हालात, 2 लोगों की मौत, 300 पुलिसकर्मी घायल, सीएम ने सख्ती से निपटने के निर्देश दिए

Share this news

HALDWANI: हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध मदरसा और धर्मस्थल पर बुल्डेजर एक्शन के बाद तनाव व्याप्त है। गुरुवार शाम को प्रसासन की टीम पर पथराव, आगजनी और प्रतिक्रिया में पुलिस फायरिंग की घटना में कुल 2 लोगों की मौत हुई है। हालांकि मौत के आंकड़ों की अभी पुष्टि नही हुई है। हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी, निगमकर्मी और पत्रकार और स्थानीय लोग घायल हैं। बहरहाल कर्फ्यू के बीच हल्द्वानी में पैरा मिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश देते हुए लोगों से शांति बरतने की अपील की है।

गुरुवार शाम उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाना भी फूंक दिया। पुलिस की जीप, जेसीबी, दमकल की गाड़ी दोपहिया समेत 70 से अधिक वाहन फूंक दिए गए। आंसू गैस के गोले दागने और लाठी चार्ज के बाद भी जब हालात काबू में नहीं आए, तो सबसे पहले अधिकारी जान बचाने के लिए मौके से भाग लिए। पुलिस व निगम टीम जैसे-तैसे वहां से निकली। प्रशासन ने उपद्रवियों को देखते ही पैर में गोली मारने के आदेश दिए हैं। रात 9 बजे से शहर में कर्फ्यू लागू है। हल्द्वानी में रात 10 बजे के करीब इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई। पुलिस प्रशासन ने देश भर में फैल रही अफवाहों के बीच एहतियातन यह कदम उठाया है।

सीएम ने दिए सख्ती से निपटने के निर्देश़

इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार शाम को हाई लेवल बैठक बुलाई। शुक्रवार सुबह भी उच्चस्तरीय बैठक में अराजक तत्वों से सख़्ती से निपटने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि आगजनी पथराव करने वाले एक-एक दंगाई की पहचान की जा रही है, सौहार्द और शांति बिगाड़ने वाले किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जायेगा। सीएम ने हल्द्वानी की जनता से  शांति बनाए रखने की अपील की है।

मुख्य सचिव पहुंची हल्द्वानी

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने हल्द्वानी हिंसा के बाद क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि  हम लोग पहले पूरी स्थिति को अच्छे से अध्ययन करेंगे और फिर उसके क्या लीगल बिंदु है वो देखेंगे। सरकार के खिलाफ कोई भी कार्रवाई होगी तो जो भी उसमें दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। हम स्थिति का पूरा अध्ययन करने के बाद मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी देंगे और दंगाइयों से सख्ती से निपटा जाएगा।

डीएम ने की प्रेस कांफ्रेंस

हल्द्वानी में हुई हिंसा को लेकर जिलाधिकारी वंदना ने पत्रकारावार्ता में कहा कि कल तीन तरीके से हमला हुआ था। पहले पत्थरबाजी की गई। फिर पेट्रोल पंप जलाया और फिर थाना फूंका गया। हमारी कल भी सुरक्षा व्यवस्था पूरी थी।  डीएम वंदना ने कहा कि अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमले की पहले से योजना थी।

ऐसे में सवाल उठ रहे है कि जब प्रशासन को पहले से हिंसा का अंदेशा था तो नगर निगम, प्रशासन और पुलिस की टीम क्षेत्र में बिना हवाई सर्वे के ही कैसे घुस गई। बिना किसी पुख्ता तैयारी के क्यों जेसीबी एक्शन शुरू हुआ।

 

 

 

 

 

(Visited 132 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In