छात्रसंघ चुनाव: डीएवी में अध्यक्ष पद पर आर्यन ग्रुप का कब्जा, MKP, SGRR में एबीवीपी का क्लीन स्वीप
DEHRADUN/HALDWANI: प्रदेश में आज हुए छात्र संघ चुनाव के नतीजे मिलने शुरू हो गए हैं। राज्य के सबसे बडे कॉलेज में एबीवीपी को बडा झटका लगा है। यहां 14 साल बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को अध्यक्ष पद पर हार मिली है। अध्यक्ष पद पर NSUI से बागी होकर आर्यन ग्रुप से चुनाव लड़े सिद्धार्थ अग्रवाल ने बाजी मारी है। हालांकि एसजीआरआर और एमकेपी में एबीवीपी ने क्लीन स्वीप किया है।
डीएवी कॉलेज में 14 साल बाद अध्यक्ष पद पर एबीवीपी को हार मिला। एनएसयूआई के बागी सिद्दार्थ ने आर्यन ग्रुप से चुनाव लड़कर इसे रोचक बना दिया। सिद्धार्थ ने 1313 वोट हासिल किए जबकि ABVP के यशवंत को 1131 मत मिले। NSUI के राहुल जग्गी को केवल 375 वोट मिले। हालांकि अन्य पदों पर एबीवीपी के सुमित ने महासचिव, कोषाध्यक्ष पर जागृति गुसांई और चंद्रशेखर ने सह सचिव पद पर कब्जा किया। उपाध्यक्ष पद पर दिवाकर ग्रुप के अनुज शाह ने बाजी मारी। विवि प्रतिनिधि पद पर शालिनी भंडारी ने भी जीत दर्ज की।
एसजीआरआर कॉलेज में भी एबीवीपी का कब्जा रहा। अध्यक्ष पद पर 551 मत से चंदन सिंह नेगी और महासचिव पद पर 647 मत से नीरज रतूड़ी ने जीत हासिल की। देहरादून के एमकेपी कॉलेज में सभी पदों पर एबीवीपी की जीत हुई। वहीं, निर्दलिय प्रत्याशियों ने रिकाउंटिंग की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि अगर रिकाउंटिंग नहीं हुई तो वे शपथ नहीं ग्रहण करने देंगे।
पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में हुए छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु जाटव ने अपने प्रतिद्वंदी एनएसयूआई प्रत्याशी रोहित नेगी को 140 वोट से हरा दिया। वहीं एबीवीपी के प्रत्याशी अनिरुद्ध शर्मा तीसरे स्थान पर रहे
शहीद दुर्गा मल्ल पीजी कॉलेज डोईवाला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को अध्यक्ष समेत पांच सीटों पर जीत मिली है। महासचिव पद पर आजाद ग्रुप ने कब्जा जमाया है। छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई को एक भी सीट नहीं मिली। महाविद्यालय प्रशासन ने नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कर दिया है।
कुमाऊँ के सबसे बड़े एमबी पीजी कॉलेज हल्द्वानी में एबीवीपी और एनएसयूआई में कांटे की टक्कर देखने को मिली। एबीवीपी के सूरज सिंह रमोला और एनएसयूआई समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी संजय जोशी के बीच कडा मुकाबला देखा गया। हल्द्वानी के महिला डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी प्रीति स्यूनरी ने जीत दर्ज की हैं।