चंपावत के प्राइमरी स्कूल में दुखद हादसा, बाथरूम की छत गिरने से 8 साल के छात्र की मौत

Share this news

CHAMPAWAT: चंपावत के पाटी मोनकांडा प्राइमरी स्कूल में बाथरूम की छत गिरने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन छात्र घायल हुए हैं। हादसे के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। डीएम घटनास्थल पर पहुंचे हैं लेकिन इस दुर्घटना के बाद स्कूल पहुंचे अभिभावकों में गुस्सा है। CM धामी ने छात्र की मृत्यु पर गहरा दुख जताते हुए घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पाटी मोनकांडा प्राइमरी विद्यालय के बाथरूम की छत अचानक गिर गई। जिससे कक्षा तीन में पढ़ने वाले 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे में तीन बच्चे भी घायल हुए हैं। हादसे की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया। बच्चों के परिजन दौड़े-दौड़े स्कूल पहुंचे। स्कूल में हुए इस हादसे से अन्य बच्चे भी डरे सहमे हैं। बताया जा रहा है कि बाथरूम की छत काफी समय से जर्जर हो गई थी, लेकिन इसकी मेंटिनेंस पर किसी क ध्यान नहीं गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने छात्र की मृत्यु पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश देते हुए कहा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि सभी सरकारी स्कूल भवनों का निरीक्षण कर लिया जाए। जहां जरूरी हो वहां भवनों के मरम्मत संबंधी काम करवा लिया जाए। यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कक्षाएं पूरी तरह से सुरक्षित भवनों में ही संचालित हो।

 

(Visited 1194 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In