बदले गए देहरादून, हरिद्वार, चमोली, नैनीताल के पुलिस कप्तान, 8 IPS अफसरों के तबादले
DEHRADUN: बुधवार रात को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया। शासन ने 8 आपीएस अफसरों का तबादला करते हुए चार जिलों के एसएसपी भी बदल डाले। तेजतर्रार आईपीएस अजय सिंह को देहरादून का पुलिस कप्तान बनाया गया है, उनकी जगह हरिद्वार में चमोली के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल को भेजा गया है। देहरादून के कप्तान रहे दिलीप सिंह कुंवर को इंटेलिजेंस में भेज दिय गया है।
कुमाऊं रेंज के आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे का भी ट्रांसफर किया गया है। उनके स्थान पर डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत को कुमाऊं रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। नैनीताल के पुलिस कप्तान पंकज भट्ट को 46वीं बटालियन पीएसी का कमांडेंट बनाया गया है। जबकि, नैनीताल की जिम्मेदारी अब आईपीएस प्रह्लाद सिंह मीणा देखेंगे। इसके साथ ही एसपी यातायात हरिद्वार रेखा यादव को चमोली का पुलिस कप्तान बनाया गया है। बता दें कि चमोली पुलिस कप्तान रहे प्रमेंद्र डोबाल इसी साल आईपीएस प्रमोट हुए हैं। उन्हें अब प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण जिलों में से एक हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है। अजय सिंह अब देहरादून जिले के नए एसएसपी होंगे। अझय सिंह इससे पहले भर्ती घोटालों की जांच के लिए बनी एसटीएफ की जिम्मेदारी निभा चुके हैं, साथ ही हरिद्वार में एसएसपी रहते हुए अपराधियों के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ चुके हैं।