6 महीने बढ़ा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल, प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव को दूसरा सेवा विस्तार

Share this news

DEHRADUN:  उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को एक बार फिर से सेवा विस्तार मिल गया है। इसके आदेश भी जारी हो गए हैं। राधा रतूड़ी को 6 माह का सेवा विस्तार मिला है वे मार्च 2025 तक इस पद पर बनी रहेंगी। बता दें कि 30 सितंबर को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा था।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को दूसरी बार सेवा विस्तार मिल गया है।उनके कार्यकाल पूरा होने से पहले ही चर्चाओं के बाजार गर्म थे कि उन्हें दोबारा सेवा विस्तार मिल सकता है। आदेश जारी होने के साथ ही इस बार पर मुहर भी लग गई है।

बता दें कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इसके साथ ही वो उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव भी हैं। 1 फरवरी 2024 को उन्होंने मुख्य सचिव का कार्यभार संभाला था। इससे पहले भी वो प्रदेश में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं। सीएस राधा रतूड़ी ने पत्रकारिता से अपना सफर शुरू किया था।

(Visited 52 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In