दुखद : पुंछ में सेना के वाहन पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, आग में झुलसने से 5 जवान शहीद

Share this news

National Desk: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सैन्य वाहन में आग लगने से पांच जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि अज्ञात आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के संभावित उपयोग के कारण सेना के ट्रक में आग लग गई। अचानक हुए इस हादसे के बाद मौके पर सैन्य और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों के साथ मिलकर वाहन में लगी आग बुझाकर राहत और बचाव अभियान चलाया।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में हुई घटना में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 5 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि एक जवान घायल है। संभावित आतंकियों की तलाृशके लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। पुंछ और राजोरी जिले की सीमा पर भाटादूडियां इलाके में दोपहर को यह हादसा हुआ। सेना का एक ट्रक पुंछ-जम्मू नेशनल हाईवे पर कुछ सामान लेकर जा रहा था। इसमें जवान भी सवार थे। अचानक आग लगने के बाद जवान बुरी तरह से झुलस गए। इसमें से पांच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर पहुंचे सेना के अधिकारियों और जवानों ने से झुलसे साथियों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।

भाटादूडियां इलाके में लगी सैन्य वाहन में आग की गंभीरता से जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि अज्ञात आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के संभावित उपयोग के कारण सेना के ट्रक में आग लग गई। आंतकियों की तलाश के लिए सर्ट ऑपरेशन जारी है।

 

 

(Visited 614 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In