दुखद: गहरी खाई में लुढ़ककर नदी में समाई ऑल्टो कार, 4 लोगों की मौत

Share this news

Bageshwar: रविवार को बागेश्वर में बड़ा सड़क हो गया। यहां बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग पर एक कार नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को नदी से बाहर निकाल लिया है।

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर के बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग पर तुपेड के पास दिल्ली नंबर की अल्टो कार करीब 300 मीटर खाई में लुढ़कते हुए नदी में जा गिरी। सुबह के समय स्थानीय लोगों को कार नदी में गिरी दिखी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल कार हादसे की सूचना पुलिस को दी।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची. जहां टीम खाई में उतरकर नदी तक पहुंची। जहां चार शव पड़े मिले, जिसके बाद शवों को खाई से रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया, जहां से शवों को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतकों में 2 सगे भाई भी बताए जा रहे हैं। घटना सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है।

(Visited 683 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In