त्यूणी में दुःखद हादसा: 3 मंजिला घर में भीषण आग, 4 बच्चों की मौत की खबर

Share this news

Dehradun: देहरादून के त्यूणी से बहुत दुःखद खबर है। त्यूणी पुल के पास एक घर में भीषण आग लगने से घर के भीतर मौजूद 4 मासूमों की झुलसने से दर्दनाक मौत की सूचना है। जबकि 4 अन्य लोग भी झुलस गए। इस घटना से क्षेत्र में मातम पसरा है।

जानकारी के अनुसार, त्यूणी में टोंस नदी के पुल के पास सूरत राम जोशी का 3 मंजिला घर है। वे शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। शाम करीब पांच बजे घर में अचानक आग लग गई। घर से आग की लपटें निकलती देख वहां अफरा-तफरी मच गई।
लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन उसमें पानी नहीं होने के कारण तुरंत आग बुझाने का कार्य शुरू नहीं किया जा सका।
इसके बाद फायर ब्रिगेड की दूसरी गाड़ी को बुलाया गया। त्यूणी थाना प्रभारी ने बताया कि फायर सर्विस को आराकोट से भी मंगवाया गया है। आग काफी विकराल रूप ले चुकी है।

आग लगने का कारण गैस सिलेंडर फटना बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम ने घर में फंसे हुए चार लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। हालांकि तबतक वो बुरी तरह झुलस गए थे, लेकिन चार बच्चों के अंदर दम घुटने से मौत की खबर आ रही है।
आग में झुलसे सभी चारों लोगों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां तीन को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है, जबकि एक महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

(Visited 232 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In