दुखद: भीमताल में बड़ा हादसा, हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस खाई में गिरी, 3 की मौत, 27 घायल

Share this news

BHIMTAL: क्रिसमस के मौके पर बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। बुधवार को भीमताल के तल्लीताल के निकट एक रोड़वेज की बस गहरी खाई में गिर गई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल लाया गया है। शासन प्रशाशन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।

जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही हल्द्वानी डिपो की रोड़वेज की बस तल्लीताल के सलडी बैंड पर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। चालक ने नियंत्रण खो दिया और बेकाबू बस पलटियां खाते हुए खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त बस में 30 लोग सवार थे।  जिसमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 27 सवारियां घायल हो गई। मारने वालों में 2 पुरुष और एक महिला है।

(Visited 744 times, 745 visits today)

You Might Be Interested In