11 IAS, 12 पीसीएस अफसरों के तबादले, 3 ट्रेनी आईएस को मिली डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी

Share this news

DEHRADUN: उत्तराखंड शासन 11 आईएएस और 12 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। कई अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है। शासन की ओर से इसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

शासन ने बड़ा फेरबदल करते हुए देहरादून नगर निगम आयुक्त मनुज गोयल को हटा दिया है, उनको अपर सचिव ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी दी गई है। आईएस संदीप तिवारी से सीडीओ नैनीताल की जिम्मेदारी वापस लेकर केएमवीएन का एमडी बनाया गया है। आईएएस वरुण चौधरी को हरिद्वार का नगर आयुक्त बनाया गया है जबकि आईएएस अभिनव शाह को सीडीओ चमोली बनाया गया है। आईएएस नंदन कुमार को पिथौरागढ़ के सीडीओ की जिम्मेदारी दी गई है,  दिवेश शाशनि को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की की जिम्मेदारी दी गई है, अशोक कुमार पांडे नैनीताल सीडीओ बनाये गये हैं।

लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में जिलों का प्रशिक्षण ले रहे 2021 बैच के तीन आईएएस को भी डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। वरुणा अग्रवाल अल्मोड़ा की डिप्टी कलेक्टर, आशीष मिश्रा पिथौरागढ़ के डिप्टी कलेक्टर व अनामिका पौड़ी जिले की डिप्टी कलेक्टर बनाई गई हैं। आईआरटीएस अधिकारी हरीश रैटोलिया को पर्यटन विकास निगम का एसीईओ बनाया गया है।

पीसीएस अधिकारी गरिमा रौंकली से अपर सचिव स्वास्थ्य व मेडिकल सलेक्शन बोर्ड का दायित्व वापस लेकर अपर सचिव, सिंचाई बनाया गया है। पीसीएस अधिकारी दयानंद सरस्वती से हरिद्वार नगर आयुक्त की जिम्मेदारी वापस लेकर गढ़वाल मंडल विकास निगम का महाप्रबंधक बनाया गया है। पीसीएस ललित नारायण मिश्रा से सीडीओ चमोली की जिम्मेदारी वापस लेकर शहरी विकास विभाग में निदेशक बनाया गया है। पीसीएस अनिल सिंह से जीएमवीएन महाप्रबंधक की जिम्मेदारी वापस लेकर परिवहन विभाग में जीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्मार्ट सिटी के एसीईओ पीसीएस अधिकारी श्याम सिंह राणा को रुद्रप्रयाग एडीएम बनाया गया। वीर सिंह बुधियाल को देहरादून नगर निगम में AMNA बनाया गया है

(Visited 364 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In