शराब तस्करी का ये तरीका देखकर आप रह जाएंगे हैरान, 212 बोतल शराब के साथ 2 तस्कर दबोचे गए

Share this news

CHAMPAWAT:  उत्तराखंड में शराब तस्करी का कारोबार खूब फल फूल रहा है। शराब तस्कर तस्करी के लिए नए नए तरीके अपना रहे है जिन्हें देखकर आपका भी सिर चकरा जाएगा। चंपावत पुलिस ने ऐसे दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है जो हरियाणा नंबर की लग्जरी कार के दरवाजों में फिट करके शराब की 212 बोतलों की तस्करी कर रहे थे। एसपी देवेंद्र पिंचा ने ट्विटर पर इसका वीडियो साझा किया है। ये शराब कार के चारों दरवाजों में शातिराना तरीके से छिपाकर लाई जा रही थी।

चंपावत कोतवाली प्रभारी योगेश उपाध्याय ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चल्थी चौकी पुलिस और एसओजी की टीम ने चल्थी बैरियर पर चेकिंग की इस दौरान हरियाणा नंबर की टाटा नेक्सोन कार HR 31P 0904 को चेकिंग के लिए रोका गया तो ड्राइवर प्रदीप कुमार सेक्टर 7 जिला जींद हरियाणा एवं साहब सिंह हनुमान कॉलौनी थाना रोहतक हरियाणा डर गए। पुलिस को शक होने पर कार की तलाशी ली गई। कार के चारों दरवाजों, और बंपर व बोनट से 212 बोतल हरियाणा ब्रांड की बरामद की गई।

पुलिस के मुताबिक पहले कार पर लगी नंबर प्लेट का फर्जी होना पाया गया था लेकिन बाद में लगी कार की आरसी एवं चालान मशीन पर जांच करने के बाद कार का नंबर सही पाया गया है। आरोपियों ने बताया कि फर्जी नंबर प्लेट यूज कर पहाड़ों पर हरियाणा ब्रांड की शराब की तस्करी करते हैं। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 420/468 आईपीसी व 607-2 एक्साइज एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।

(Visited 193 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In