
गंगोत्री हाइवे पर सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, एक जवान शहीद, दूसरा सैन्यकर्मी घायल
Tehri: पहाड़ों में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। सोमवार को ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सेना का ट्रक पलट गया जिससे सवार एक शैनिक शहीद हो गया, जबकि एक अन्य सैनिक घायल है। हादसा एनएच 94 चम्बा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर बेमर के पास हुआ।
बताया गया कि सेना का ट्रक रुड़की से राशन लेकर हर्षिल उत्तरकाशी जा रहा था। सोमवार दोपहर करीब एक बजे बेमर के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक नायक असलम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे सैनिक सरवर आजम को चोटें आई है। सेना के अन्य जवान मौके पर पहुंच गए हैं।
(Visited 504 times, 1 visits today)