सेल्फी के शौक ने छीनी जिंदगी, तोताघाटी में गिरने से युवक की मौत

Share this news

Devprayag: ऋषिकेश बद्रीनाथ हाइवे पर सेल्फी लेने के शौक ने युवक की जान ले ली। (youth fell into ditch while taking selfie in totaghati) रविवार को तोताघाटी के पास एक युवक सेल्फी लेते हुए गहरी खाई में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली से घूमने आए चार दोस्त में से एक तोता घाटी के पास फोटो ले रहा था। युवक जब तोता घाटी के सबसे दुर्गम क्षेत्र में सेल्फी ले रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसला एयर गहरी खाई में जा गिरा। युवक के गिरने की आवाज सुन उसके साथ आए युवकों ने घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी। स्थानीय लोगों ने देवप्रयाग पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने युवक को खाई से निकाला। लेकिन अस्पताल ले जाते हुए युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की पहचान मिंटू पुत्र दिलीप मंडल (29 साल) निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले में अब आगे की कार्रवाई कर रही है.

(Visited 995 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In