जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड के जांबाज कैप्टन का बलिदान, देहरादून के रहने वाले थे शहीद कैप्टन दीपक सिंह

Share this news

DEHRADUN:  स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर पूरे देश के लिए दुखद खबर है। जम्मू कश्मीर के डोडा इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान उत्तराखंड के जांबाज कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए हैं। डोडा के अस्सार के जंगलों में आतंकियों की तलाश में सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है। एनकाउंटर में 4 आतंकी ढेर किए गए हैं।

सेना के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार शाम से अस्सार के जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद से दोनों तरफ से गोलीबारी जारी रही। बुधवार सुबह तलाशी अभियान में घने जंगलों वाले इलाके में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। 48 राष्ट्रीय राइफल्स के युवा कैप्टन दीपक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

देहरादून के रेसकोर्स इलाके के रहने वाले निवासी 25 वर्षीय कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को देहरादून लाया जाएगा। मूल रूप से अल्मोड़ा के रानीखेत के रहने वाले कैप्टन दीपक का परिवार अब देहरादून के रेसकोर्स में रहता है। । कैप्टन दीपक 13 जून 2020 को सेना में कमीशन हुए थे। शहीद दीपक काउंटर इंसर्जेंसी 48 राष्ट्रीय राइफल्स में सिग्नल अधिकारी के पद पर तैनात थे। वह क्विक रिएक्शन टीम का नेतृत्व कर रहे जो अस्सार फॉरेस्ट एरिया में आतंकियों का सफाया करने में जुटी है। स्वतंत्रता दिवस से पहले इस तरह की खबर से पूरे उत्तराखंड मे शोक का माहौल है

सीएम ने जताया दुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैप्टन दीपक की शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि डोडा, जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैन्य भूमि उत्तराखण्ड के वीर सपूत कैप्टन दीपक सिंह जी को कोटिशः नमन। माँ भारती की सेवा में आपका ये बलिदान सदैव युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करता रहेगा।ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

4  आतंकी ढेर

बता दें कि इन दिनों जम्मू में सेना का सर्च अभियान जारी है। कठुआ, उधमपुर और डोडा में इन दिनों सीमा पार से घुसपैठ कर आए आतंकियों को मार गिराने के लिए अभियान जारी है। मंगलवार को अस्सार के जंगलों में सेना ने 4 आतंकियो को घेरा। भारी गोलीबारी के बाद भारतीय सेना ने एक कैप्टन खोया, लेकिन 4 आतंकियों को मारने में सफळता हासिल की है। सेना को बुधवार को खून से लथपथ बैगेज मिले साथ ही एक अमेरिकन M4 असॉल्ट राइफल भी बरामद  की गई।

 

(Visited 600 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In