चमोली के युवक को पंजाब में बंधुआ मजदूर बनाने का मामला, सांसद बलूनी ने पंजाब के राज्यपाल से की बात

Share this news

CHAMOLI: पंजाब में चमोली के एक युवक को बंधुआ मजदूर बनाने का मामला सामने आया है। सोशळ मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवक खुद का नाम राजेश बता रहा है। गढ़वाल संसाद अनिल बलूनी ने मामले का संज्ञान लेकर पंजाब के राज्यपाल से इस संबंध में बात की है। जिसके बाद डीजीपी ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल वीडियो के मुताबिक युवक राजेश चमोली के नारायणबगड़ का रहने वाला है। पंजाब के ही एक शख्स ने राजेश का वीडियो बनाया है। वो शख्स युवक की मदद करने और उसे मुक्त करने की बात कह रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उसे गौशाला में बंधुआ मजदूर की तरह काम कराया जा रहा है। उसके हालत भी अच्छी नहीं दिख रही है। बताया जा रहा कि य़ुवक को 15 साल से बंधुआ मजदूर बनाकर रखा गया है। राजेश के मुताबिक गौशाला का मालिक उसे बिना बात के ज्यादा काम करने के लिए डंडों से मारता है।

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए इस मामले पर पंजाब के राज्यपाल से बात की है। वीडियो साझा करते हुए सांसद बलूनी ने लिखा है कि जैसे ही यह विषय मेरे संज्ञान में आया, मैंने पंजाब के राज्यपाल से बात कर उन्हें इस घटना से अवगत कराया. साथ ही अनुरोध किया कि राजेश को जल्द से जल्द रेस्क्यू कर उनके पैतृक गांव नारायणबगड़ (चमोली) पहुंचाया जाए.’ राज्यपाल ने मामले में चिंता व्यक्त करते घटना की पूरी जांच करने का आश्वासन दिया है। साथ ही जल्द ही राजेश के लोकेशन को ट्रैक कर उसे रेस्क्यू कर चमोली पहुंचाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि मामले में राज्यपाल कार्यालय से घटना को लेकर पुलिस महानिदेशक पंजाब को निर्देश दे दिया गया है

(Visited 271 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In