राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के एथलीटों का स्वर्णिम सफर जारी, कैनोइंग में मिले दो गोल्ड मेडल, जूडो में उन्नति ने भी जीता स्वर्ण पदक

Share this news

DEHRADUN/TEHRI: 38वें राष्ट्रीय खेलों में मंगलवार को भी उत्तराखंड के एथलीटों का स्वर्णिम सफर जारी रहा। मंगलवार को उत्तराखंड ने कैनोइंग में दो गोल्ड मेडल जीते तो जूडो में भी स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके अलावा एथलेटिक्स में भी तीन सिल्वर मेडल उत्तराखंड की झोली में आए।

जूडो 63 किलोग्राम कैटेगरी में देवभूमि की बेटी उन्नति शर्मा ने फाइनल मैच में शानदार फाइट करते हुए गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने मध्य प्रदेश की जूडोकार को फाइनल में पटखनी देकर गोल्ड मेडल हासिल किया। इससे पहले सोमवार को जूडो में ही सिद्धार्थ रावत ने भी गोल्ड मेडल जीता था।

कैनोइंग में 2 गोल्ड मेडल

उधर टिहरी झील में आयोजित हो रही कैनोइंग एंड कयाकिंग इवेंट में देवभूमि के बेटे प्रभात कुमार और बेटी मीरा दास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किए।

प्रभात कुमार ने पुरुषों की कैनोइंग स्प्रिंट के-1 में 1000 मीटर की कैनोइंग 3 मिनट 49.817 सेकेंड में पूरी करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। इस इवेंट में सर्विसेस के नाओचा सिंह एखसेकेंड से पूछ रह गए उन्हें सिल्वर मेडल हासिल हुआ। जबकि दिल्ली के दीपक को ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ।

महिलाओं की 200 मीटर कैनोइंग स्प्रिंट में उत्तराखंड की मीरा दास ने 50 सेकेंड में ये दूरी पूरी करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। जबकि सर्विसेज की नेहा देवी को सिल्वर औऱ ओडिशा की रश्मिता को ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ।

एथलेटिक्स में चांदी

देहरादून के महाराणाप्रताप स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्सम  आयोदित हो रही एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी उतराखंड के एथलीट छाए रहे। 20 किलोमीटर रेस वॉक इवेंट में ओलंपियन सूरज पंवार ने सिल्वर मेडल हासिल किया। गोवा नेशनल गेम्स में सूरज पंवार ने गोल्ड मेडल जीता था, इस बार उन्हें थोडी सी निराशा जरूर हो सकती है। एथलेटिक्स की ही 10 किलोमीटर रेस वॉक में शालिनी ने भी सिल्वर मेडल जीता। पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में उत्तराखंड के अनु कुमार ने सिल्वर मेडल जीतकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया।

इस तरह उत्तराखंड नेशनल गेम्स में अब तक 20 गोल्ड मेडल, 30 सिल्वर मेडल और 35 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 85 पदकों के साथ मेडल टैली में सातवें स्थान पर बना हुआ है।

 

(Visited 175 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In