कोलकाता से रुद्रपुर तक महिलाओं से दरिंदगी, नर्स के रेप और हत्या के आरोप में मजदूर गिरफ्तार

Share this news

RUDRAPUR: कोलकाता के मेडिकल कॉलेज की नर्स के साथ हुई हैवानियत का मामला शांत भी नहीं हुआ कि उत्तराखंड में यूपी बॉर्डर पर एक ऐसी ही वारदात से सनसनी मच गई। रुद्रपुर में यूपी सीमा पर नर्स कते के रेप और हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए बरेली निवासी एक मजदूर को जोधपुर से गिरफ्तार किया है। सुनसान रास्ते में अकेली महिला को देखकर उसकी नियत डोल गई थी। उसने पहले नर्स से दुष्कर्म किया और फिर गला घोंटकर हत्या को अंजाम देते हुए उसका सामान लेकर फरार हो गया।

उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने 14 अगस्त को पूरे मामले का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि यूपी के बिलासपुर की रहने वाली नर्स उत्तराखंड के रुद्रपुर में स्थिति निजी हॉस्पिटल में नौकरी करती थी। नर्स बिलासपुर डिब्डिबा की रहने वाली थी। वहीं से रोज रुद्रपुर हॉस्पिटल में काम करने आया करती थी। पुलिस के अनुसार नर्स 30 जुलाई की रात को लापता हो गई थी। परिजनों ने जब उसके फोन पर कॉल किया तो वो भी बंद आ रहा था, इसके बाद 31 जुलाई को नर्स की बहन ने रुद्रपुर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और नर्स की तलाश शुरू की।

पुलिस ने जब नर्स के घर जाने वाले रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो वो एक कैमरे में कैद हुई। पुलिस का कहना है कि 31 जुलाई को ये साफ हो गया था कि 30 जुलाई को रात को हॉस्पिटल से जाने के बाद नर्स बिलासपुर के डिब्डिबा क्षेत्र में ई रिक्शा से उतरी है और सुरक्षित अपने घर की तरफ जा रही थी, लेकिन उससे आगे कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था। इसीलिए पुलिस की जांच वहीं पर फंस गई थी। क्योंकि उसी जगह से आगे नर्स के साथ कुछ गलत हुआ था।

उधमसिंह नगर पुलिस ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमें नर्स की तलाश में जुटी हुई थी कि तभी यूपी के बिलासपुर में पुलिस को एक महिला की लाश मिली। ये लाश भी नर्स के घर से करीब एक किमी दूर ही मिली थी। जांच के बाद लाश गुमशुदा नर्स की ही मिली। पुलिस ने बताया कि लाश काफी सड़ी-गली हालत में थी। वहीं, जब बिलासपुर पुलिस ने नर्स का पोस्टमॉर्टम कराया तो रेप के बाद गला घोटकर हत्या की पुष्टि हुई । इसी बीच उधमसिंह नगर पुलिस को नर्स का मोबाइल राजस्थान में एक्टिव मिला, जो पुलिस के लिए बड़ी लीड थी। इस बीच मृतका के मोबाइल पर बरेली के ग्राम तुरसा पट्टी निवासी खुशबू के नाम पर लिया गया सिम संचालित होता मिला। कुछ समय में मोबाइल बंद हो गया। जब पुलिस खुशबू के घर पहुंची तो वह और उसका पति धर्मेंद्र फरार हो गए। इसके बाद सर्विलांस के आधार पर राजस्थान के जोधपुर के औद्योगिक क्षेत्र जोधपुर पश्चिम से खुशबू और धर्मेंद्र को पकड़कर रुद्रपुर लाया गया।

पूछताछ में धर्मेंद्र ने दुष्कर्म और लूट के बाद मृतका के स्कार्फ से ही उसका गला घोंटकर हत्या करने की बात स्वीकारी है। महिला को सुनसान सड़क पर अकेला जाते हुए धर्मेंद्र की नीयत खराब हो गई थी। वह अंधेरे का फायदा उठाकर उसे एकांत में झाड़ियों में ले गया और वहां दुष्कर्म कर हत्या को अंजाम देने के बाद पर्स से तीन हजार रुपये व मोबाइल लेकर फरार हो गया। बुधवार सुबह अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर घटना के समय पहनी टीशर्ट और उसका मोबाइल बरामद किया है। नर्स से लूटा मोबाइल और अन्य सामान नहीं मिल सका है।

एसएसपी ने बताया कि हत्यारोपी मजदूरी करता है। घटना से कुछ दिन पहले तक वह डिबडिबा और गदरपुर क्षेत्र में मजदूरी कर रहा था। घटना वाली शाम अकेली महिला को देखकर उसने लूट और दुष्कर्म किया। आरोपी ने बताया कि वह पहले भी किसी आपराधिक मामले में बरेली जेल में रह चुका है।

एसएसपी ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर और संवेदनशील है। एसपी क्राइम के निर्देशन में टीम पूरे मामले की विवेचना और बरामदगी में जुटेगी। मामले में हत्यारोपी को सजा-ए-मौत दिलवाई जाएगी। उन्होंने टीम को दो हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की।

 

(Visited 288 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In