राज्य की नौकरियों में अग्निवीरों को आरक्षण देगी सरकार, CM ने कहा एक्ट बनाएंगे

Share this news

Dehradun: अग्निवीर सैन्य भर्ती योजना के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पिछले दिनों सेना ने योजना में संशोधन पर विचार करने की भी बात कही थी। अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अग्निवीर बड़ा बयान दिया है। सीएम धामी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उत्तराखंड सरकार अग्निवीरों के वापस लौटने के बाद उन्हें राज्य सरकार की नौकरियों में विशेष आरक्षण देगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब अग्निवीर योजना आई थी तभी उन्होंने पूर्व सैनिकों से मिलकर इस पर बात की थी और यह भी स्पष्ट कर दिया था कि ऐसे युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों में समायोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य में पुलिस विभाग के साथ ही बाकी विभागों में भी अग्निवीरों को समायोजित किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार को यदि आरक्षण लागू करने की आवश्यकता होगी तो वह मंत्रिमंडल में इस प्रस्ताव को लाकर अग्निवीर के लिए आरक्षण भी लागू करवाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निवीरों के लिए एक्ट बनाने की जरूरत महसूस हुई तो विधानसभा में लाकर एक्ट भी बनाया जाएगा।

बता दें कि सैन्य बहुल उत्तराखंड में अग्निवीर का मुद्दा बड़ा मुद्दा था है। तमाम विपक्षी पार्टियों ने चुनाव के दौरान इसे बड़ा हथियार बनाया था। उत्तराखंड के युवा वर्ग का बड़ा तबका और रिटायर्ड सेना के लोग भी अग्निवीर में संशोधन की मांग कर चुके हैं। अब अगर उत्तराखंड में अग्निवीरों के लिए सरकारी नौकरी में आरक्षण होता है तो इसे सरकार का बड़ा दांव माना जाएगा।

(Visited 93 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In