गढ़ आया पर सिंह गया! हरीश रावत चुनाव हारे, धामी की सीट मुश्किल में फंसी

Share this news

DEHRADUN: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी से जबरदस्त बहुमत हासिल कर लिया है। अब तक के रुझानों और नतीजों में भाजपा 45 सीटों पर काबिज होती दिख रही है। कांग्रेस उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नही कर पाई। (CM DHAMI, HARISH RAWAT LOSSES ELECTIONS) सीएम धामी खटीमा में पीछे रह गए। हरीश रावत लालकुआँ से चुनाव हार गए हैं।

इस चुनाव की सबसे बड़ी खबर सीएम धामी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का चुनाव हारना है। हरीश रावत को लालकुआं से बीजेपी के मोहन बिष्ट ने 14 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। हालांकि उनकी बेटी अनुपमा रावत ने कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद को हराकर पिता की हार का बदला लिया है। हरीश रावत की विधानसभा चुनाव में यह तीसरी हार है। 2017 में भी उन्हें दो-2 सीटों से हार मिली थी।

खटीमा में खबर लिखे जाने कर सीएम पुष्कर धामी, कांग्रेस के भुवन कापड़ी से करीब 9000 वोटों से पीछे थे। हालांकि तब भी आखिरी राउंड की गणना बाकी थी। आखिरी राउंड में 9 हजार की बढ़त को उतार पाना सीएम धामी के लिए टेढ़ी खीर है।

भाजपा के बड़े नेताओं में अरविंद पांडे, मदन कौशिक,

 

 

 

(Visited 212 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In