सुधांशु पंत बने राजस्थान के नए मुख्य सचिव, उत्तराखंड से रहा है गहरा नाता

Share this news

JAIPUR: नैनीताल निवासी सुधांश पंत राजस्थान के नए मुख्य सचिव बन गए हैं। वे फिलहाल केंद्र सरकार में डेपुटेशन पर थे, अब उन्हें उनके मूल कैडर राजस्थान भेज दिया गया है। इससे पहले भी सुधांशु राजस्थान में लंबे समय तक विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। फिर उन्हें डेप्यूटेशन पर दिल्ली बुला लिया गया था।

सुधांशु पंत का परिवार मूल रूप से पिथौरागढ़ का रहने वाला है। उनके पिता ऊर्जा विभाग में चीफ इंजीनियर रह चुके हैं।  1991 बैच के आईएएस सुधांश पंत की प्रारंभिक शिक्षा नगर के सेंट जोसेफ कॉलेज से हुई। देहरादून से 12वीं करने के बाद उन्होंने खड़कपुर से बीटेक किया। वर्ष 1991 में वह आईएएस बने। सुधांश का नैनीताल के मल्लीताल पोस्ट ऑफिस के पास गुडलक हाउस में आवास भी है।

कौन हैं सुधांशु पंत

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधांशु पंत राजस्थान कैडर के 1991 बेच के आईएएस अधिकारी हैं। राजस्थान कैडर मिलने के बाद सुधांशु पंत ने प्रदेश में लंबे समय तक काम किया है। उन्होंने 1993 में जयपुर एसडीएम के पद पर काम की शुरुआत की थी। इसके बाद पंत जैसलमेर, झुंझुनूं, भीलवाड़ा और जयपुर में कलेक्टर रहे। इसके अलावा जेडीए के कमिश्नर, कृषि विभाग के कमिश्नर और वन पर्यावरण विभाग में प्रिंसिपल सचिव भी रह चुके हैं। यही नहीं उन्होंने राजस्थान के प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर भी काम किया है। जयपुर शहर के विकास में सुधांशु पंत का बड़ा योगदान माना जाता है।

पीएम मोदी की पसंद

आईएएस अधिकारी सुधांशु को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पसंदीदा अफसर माना जाता है। इसी लिहाज से उन्हें डेप्यूटेशन पर दिल्ली बुलाया गया, जहां उन्होंने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव के पद पर काम किया।

 

(Visited 606 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In