UKSSSC ने 236 पदों पर निकाली है भर्ती, 12वीं पास युवा जल्दी करें आवेदन

Share this news

DEHRADUN : नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 236 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें योग्यता 12वी पास रखी गई है। परिवहन विभाग, आबकारी विभाग, समाज कल्याण विभाग के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 11 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं। 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पिछले सप्ताह समूह-ग भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की थी, जिसके आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके तहत परिवहन आरक्षी के 118, आबकारी सिपाही के 100, उप आबकारी निरीक्षक के 14, पंतनगर विवि में हॉस्टल मैनेजर ग्रेड-3 के दो, महिला कल्याण विभाग में हाउस कीपर के दो पदों पर भर्ती की जाएगी। 31 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। जिसके बाद चार जनवरी से आठ जनवरी के बीच आवेदन में त्रुटि सुधार का अवसर मिलेगा। आयोग ने परीक्षा की अनुमानित तिथि 31 जनवरी तय की है।

परिवहन आरक्षी के लिए आयु 18 से 30 वर्ष, आबकारी सिपाही के लिए 18 से 35 वर्ष, उप आबकारी निरीक्षक के लिए 21 से 42, हॉस्टल मैनेजर के लिए 18 से 42 और हाउस कीपर के लिए 21 से 42 वर्ष आयु होनी चाहिए। जनरल, ओबीसी के लिए 300 रुपये, एससी, एसटी, दिव्यांग व ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है। अनाथ अभ्यर्थियों के लिए आवेदन का कोई शुल्क नहीं है।

(Visited 17792 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In