अकेले रह रही बुजुर्ग महिला के लिए देवदूत बनी खाकी,  बीमार महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान

Share this news

Tehri: खाकी एक बार फिर से देवदूत बनकर आई। टिहरी के चंबा में पुलिस को एक महिला की कॉल आई कि उनकी बडी बहन अकेली रहती हैं और गंभीर रूप से बीमार हैं। फोन आनेके बाद फौरन ही पुलिस टीम महिला के घर पहुंची औऱ बुजुर्ग महिला को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई। खाकी के इस मानवतावादी एक्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है

दरअसल सोमवार को थाना चंबा महिला हेल्प डेस्क प्रभारी को गाजियाबाद से विम्मी नाम की महिला ने फोन किया कि उनकी 70 वर्षीय बड़ी बहन सुशीला तिवारी ग्राम देवरी मल्ली में अकेली रहती हैं। उनकी तबीयत बेहद खराब है और आस पास कोई उन्हें देखने वाला नहीं है। पुलिस ने जब सुशीलातिवारी का नंबर मांगा और उस पर फोन किया तो महिला ने केवलतीन शब्द बोले, मुझे बचा लो…।

इसके बाद आनन फानन में पुलिसटीम बिना किसी देरी के बुजुर्ग महिला के घर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चंबा में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि महिला का शुगर लेवल काफी ज्यादा है और सांस की गति सामान्य से काफी कम हो गई है। अगर उन्हें अस्पताललाने में देरी होती तो उनके जीवन पर संकट आ सकता था। इस तरह पुलिस की तत्परता से समय रहते उपचार मिलने के कारण महिला की जान बच गई है। पुलिस के इंसानियत भरे कदम की हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है।

 

(Visited 76 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In