मूल निवास 1950, सख्त भू कानून की मांग को लेकर नदियों में बहाई गई स्थाई निवास की प्रतियां, बागेश्वर से उत्तरकाशी तक उठी आवाज

BAGESHWAR/UTTARKASHI: उत्तराखंड में उत्तरैणी मकरैणीं पर्व की धूम के बीच सोमवार को अलग दृश्य देखने को मिला। बागेश्वर से लेकर रुद्रप्रयाग तक और सरयू से लेकर यमुना तक मूल निवास वर्ष 1950 करने और सख्त भू कानून की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया गया। उत्तरकाशी, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों […]