भारी बारिश के बाद केदारनाथ पैदल मार्ग का 15 मीटर हिस्सा वाशआउट, वैकल्पिक मार्ग से निकाले गए यात्री

RUDRAPRAYAG:  केदारघाटी में हो रही बारिश के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग को नुकसान पहुंचा है। गुरुवार को हुई बारिश और भूस्खलन के बाद गौरीकुंड से आगे चीरबासा के पास 15 मीटर मार्ग वाशआउट हो गया है। इस कारण वहां फंसे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित तरीके से वैकल्पिक मार्ग तैयार कर रास्ते को  पार करवाया जा रहा […]