दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण पर भड़के शंकराचार्य, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले, क्या वहां भी घोटाला करोगे?

Share this news

DEHRADUN:  दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। तीर्थपुरोहितों के विरोध के बाद अब मंदिर के खिलाफ अब ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य भी कूद गए हैं। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस पर तीखी नाराजगी जताते हुए कहा है कि केदारनाथ द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक है, इसकी महत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

मुंबई में जब शंकराचार्य से इस विषय पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शास्त्रों में द्वादश ज्योतिर्लिगों का महत्व औऱ उनकी खास जगह तय की गई हैं। फिर दिल्ली या किसी औऱ जगह ये मंदिर बनवाने की आवश्क्ता ही क्यों पड़ रही है। तो फिर आप जनता को क्यों भ्रमित करना चाहते हैं। अगर मंदिर बनाना है तो किसी औऱ नाम से बना दीजिए।

शंकराचार्य ने कहा कि हमारे धर्मस्थलों का राजनीतिकरण हो रहा है। आप केदारनाथ धाम को ही देख लीजिए, वहां 228 किलो सोना गायब बताया जा रहा है। जब केदारनाथ में घोटाला हो गया तो क्या आप दिल्ली में केदारनाथ बनाकर फिर वहां भी घोटाला करना चाहते हो? इसके लिए कौन जिम्मेदार है। दिल्ली मे केदारनाथ मंदिर का निर्माण नहीं हो सकता।

वहीं इस विषय पर सीएम धामी ने कहा कि केदारनाथ धाम द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक है। उसका महात्म्य कोई कम नहीं कर सकता। देहरादून में मीडिया से बात करते हुए इस मुद्दे पर सीएम धामी ने कहा दूसरे स्थान पर केदारनाथ धाम नहीं हो सकता। लेकिन जो मंदिर दिल्ली में बन रहा है उसका निर्माण एक ट्रस्ट कर रहा है। सरकार की इसमें भूमिका नहीं है।

 

(Visited 137 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In