पौड़ी में आवारा कुत्तों का आतंक, स्कूल जा रही 5 साल की बच्ची को बुरी तरह घायल किया
PAURI: पौड़ी में आवारा कुत्तों का आतंक कम नही हो रहा है। नए बस अड्डे के आसपास के लोग रोजाना आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं। सोमवार को स्कूल जा रही पांच साल की बच्ची को कुत्तों ने बुरी तरह घायल कर दिया जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ल जाया गया, जहां से एम्स ऋशिकेष रेफर किया गया है।
नए बस अड्डे के आसपास 20 से 25 आवनारा कुत्तों का झुंड आए दिन किसी पर भी झपट पड़ता है। कुछ दिन पहल कुत्तों ने दो बकरियों को काट दिया था। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई होती नहीं दिखी। सोमवार को एक पांच साल की बच्ची स्कूल जा रही थी, उसी दौरान आवारा कुत्ते बच्ची पर झपट पड़े। आसपास के लोगों के शोर मचाने के बाद आवारा कुत्ते वहां से भाग गए, लेकिन इस दौरान बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। स्थानीय लोग घायल बच्ची को जिला अस्पताल पौड़ी ले गए, प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की गंभीर हालात को देखते हुए एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर कर दिया।
इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि बार बार शिकायत के बाद भी नगर पालिका प्रशासन चुप बैठा है। इस घटना के लिए भी नगर पालिका की लापरवाही जिम्मेदार बहै।