VPDO पेपर लीक केस: उत्तरकाशी में तैनात सरकारी टीचर गिरफ्तार, STF को शक यूपी से जुड़े नकल माफियाओं के तार

Share this news

DEHRADUN: वीपीडीओ पेपर लीक मामले में एसटीएफ की सर्जिकलस्ट्राइक जारी है। इस मामले में एसटीएफ ने उत्तरकाशी में तैनात सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार किया है। (STF arrests govt teacher involved in vpdo paper leak case) एसटीएफ को शक है कि नकल माफियाओँ के तार यूपी के कई जिलों से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस अब यूपी में भी जांच का दायरा बढ़ा रही है। अब तक कुल 17 आरोपी इस केस में अरेस्ट किए जा चुके हैं।

एसटीएफ के उत्तराखंड प्रभारी अजय सिंह के अनुसार एसटीएफ ने परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में नकल माफिया गैंग की अहम कड़ी को गिरफ्तार किया है। शनिवार को तनुज शर्मा नाम का शिक्षक एसटीएफ के हत्थे चढ़ा है। जो उत्तरकाशी के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नैटवाड़ (मोरी) में तैनात है। वह रायपुर देहरादून का रहने वाला है। सरकारी नौकरियों का सौदागर कहे जाने वाले मास्टरमाइंड के मुख्य करताधर्ता को लंबी पूछताछ और पुख्ता अहम साक्ष्य पर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में तनुज शर्मा ने कई अहम राज खोले हैं।

आरोपी से पूछताछ के बाद एसटीएफ सैकड़ो नकलची अभ्यर्थी चिन्हित कर लिए हैं। बताया ज रहा है कि सभी एक क्षेत्र विशेष के निवासी हैं। एसटीएफ जल्द नकल गैंग पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उत्तराखंड नकल माफियाओं के तार उत्तर प्रदेश के शातिर लोगो से जुड़े हैं। अंतरराज्यीय नकल माफिया का पर्दाफाश होगा। आरोपियों की धरपकड़ को उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में टीमें रवाना कर दी है।

बता दें, इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने सचिवालय के एक और अपर निजी सचिव को गिरफ्तार कर किया था। आरोप है कि न्याय विभाग में कार्यरत अपर निजी सचिव ने दो अभ्यर्थियों को पेपर उपलब्ध कराया था। इसके एवज में अभ्यर्थियों से 18-18 लाख रुपये में सौदा किया था। अब तक इस मामले में 17 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

 

 

(Visited 565 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In