अल्मोड़ा: घर के बाहर टहल रहे बुजुर्ग को पेट्रोल से जलाया, 22 दिन बाद तोड़ा दम, अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
ALMORA: अल्मोड़ा के दन्या थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के अंडोली गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके ससुर को 22 अप्रैल को ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर मारने का प्रयास किया गया था, गंभीर हालत में उन्हें हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उकी मौत हो गई। बहू की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार दन्या के अंडोली गांव निवासी नीमा पांडे (मृतक बुजुर्ग की बहू) ने दन्या पुलिस को दी तहरीर दी। जिसमें बताया कि 22 अप्रैल को उनके ससुर लक्ष्मीदत्त पांडे (उम्र 54) अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इसी बीच कुछ अज्ञात लोग आए और उन्होंने उनके ससुर पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। जिससे वे काफी झुलस गए। घटना के दौरान उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी परिजन मदद के लिए दौड़े और किसी तरह आग पर काबू पाकर बुजुर्ग की जान बचाई। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन गंभीर रूप से झुलसने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें 28 अप्रैल को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर कर दिया। मौत से लड़ रहे बुजुर्ग ने 14 मई को दम तोड़ दिया। बहू ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करके उन्हे कठोर सजा की मांग की है।
थानाध्यक्ष दन्या विजय नेगी ने बताया कि बुजुर्ग की बहू नीमा पांडे ने अपनी तहरीर में अज्ञात लोगों द्वारा उनके ससुर को जलाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। उनकी तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।