गाय के गोबर से स्वरोजगार, गोबर के दीयों से जगमग होगी दीवाली। वोकल फॉर लोकल का इससे अच्छा उदाहरण नहीं हो सकता। मध्य प्रदेश के उद्यमी अनिल परिहार ने एक ऐशी मशीन तैयार की है जिसकी कीमत मात्र 3 हजार रुपए है। इस मशीन से गाय के गोबर औऱ मिट्टी को गोंथकर खूसूरत दीये तैयार किए जा रहे हैं। उका यह प्रयोग उत्तराखंड के अलावा एमपी, कर्नाटक, राजस्थान में भी खूभ फल फूल रहा है। यह कम लागत का एक बेहद नवीन कॉन्सेप्ट है। इससे न सिर्फ #गौमाता के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि गोबर के सदुपयोग से #आत्मनिर्भरता का रास्ता भी खुलेगा। उत्तराखंड में भी कोटद्वार, ऋशिकेश, नीलकंठ, डोईवाला आदि कई जगहों पर लोग इस मशीन से दीये व खिलौने बनाने में जुटे हैं और अपनी आजीविका चला रहे हैं। इस नवीन प्रयोग के लिए सभी लोग साधुवाद के पात्र हैं। गोबर से बने दीयों और मशीन के लिए संपर्क करें: अनिल परिहार – 9837073027