यूथ कांग्रेस का सचिवालय कूच, हिरासत में पुलिस लाइन लाए गए कांग्रेस कार्यकर्ता, पत्रकारों के साथ हुआ हंगामा

Share this news

DEHRADUN: देहरादून में यूथ कांग्रेस के सौकड़ों कार्यकर्ताओं ने नशा नहीं, रोजगार दो मुहिम के तहत बुधवार को सचिवालय कूच किया। लेकिन कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी ये कूच गलत कारणों से सुर्खियों में आ गया। यूथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर जब पुलिस लाइन ले जाया गया तो वहां पत्रकारों के साथ उनकी भिड़ंत हो गई। इस घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिस वक्त ये हंगामा हुआ वहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी मौजूद थे।

दरअसल बुधवार को नशा नहीं रोजगार दो मुहिम के तहत प्रदेश युवा कांग्रेस ने सचिवालय कूच का ऐलान किया था। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रेंजर ग्राउंड से सचिवालय कूच किया गया। लेकिन सचिवालय से पहले पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर उन्हे रोक दिया। इस दौरान कांग्रेसी बैरिकेडिंग पर चढ़ गए औऱ पुलिस से बी उनकी धक्कामुक्की हुई। इसके बाद पुलिस ने पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा समेत तमाम कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और उन्हें पुलिस लाइन ले गई।

लेकिन पुलिस की इसी गलती ने पत्रकारों के क्रिकेट मैच में खलल डाल दिया। पुलिस लाइन में प्रेस क्लब के सौजन्य से डॉ आर पी नैनवाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच का प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान जब हिरासत में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वहां लाया गया वहां हंगामा हो गया। पत्रकारों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ से कहा कि ये निजी कार्यक्रम हैं आप कृपया शन्ति बनाए रखें। इस टोकाटाकी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं भड़क गए। पत्रकारों की मानें तो करन माहरा ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास नहीं किया और वे अनाउंसर से ही उलझने लगे। यूथ कांग्रेस का एक कार्यकर्ता मैदान पर किसी पत्रकार से भिड़ गया।

काफी देर तक हो हंगामे के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ। फिलहाल करन माहरा का इस स्थिति पर बयान नहीं आया है। प्रेस क्लब ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

 

 

(Visited 181 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In