चीड़ के पेड़ ने बचाई 21 लोगों की जिंदगी, सड़क से खाई की तरफ फिसली रोडवेज, पेड़ पर अटकी

Share this news

TEHRI: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तरकाशी में मंगलवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। देहरादून-सुवाखोली-मोरियाणा-उत्तरकाशी रोड पर एक रोडवेज बस सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई। बस में 21 सवारियां थी। बस को नीचे गिरता देख सवारियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि बस के पेड़ पर अटकने के कारण सभी सवारियां सुरक्षित हैं।

जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस UK 07 GA 3246 सुबह करीब साढ़े पांच बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चली थी। तभी मुरैना के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और खाई की तरफ चली गई।

गनीमत रही कि बस वहां नीचे पेड़ पर अटक गई और खाई में नहीं गिरी। सूचना मिलते ही थाना छाम और थत्यूड़ पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बस से निकाला। टीम का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। कुछ को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सवारियों को अन्य वाहनों से उत्तरकाशी भेजा गया।

 

(Visited 524 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In