VIP का राज जानने, अंकिता के हत्यारों का होगा नार्को टेस्ट, 10 दिन में दायर होगी चार्जशीट

Share this news

रैबार डेस्क: Ankita Bhandari murder केस में 10 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल हो सकती है। साथ ही वीआईपी का राज खोलने के लिए तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट भी हो सकता है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने ये जानकारी दी।

प्रेस वार्ता में एडीजी वी मुरुगेशन ने बताया कि वीआईपी का नाम जानने के लिए नार्को टेस्ट कराया जाएगा। इसके लिए जल्द ही न्यायालय में अर्जी दाखिल करेंगे। जैसे ही कोर्ट से परमिशम मिलती है, फौरन आरोपियों का नार्को टेस्ट होगा।

एडीजी ने बताया कि 10 दिन के अंदर-अंदर इस मामले में चार्जशीट जारी कर दी जाएगी। हत्या, साक्ष्य मिटाने, आपराधिक षड्यंत्र, अनैतिक कार्य के लिए दबाव डालने के तहत चार्जशीट दाखिल की जाएगी। मामले में आईपीसी की धारा 302, 201, 120 बी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त कई धाराओं में मामला दर्ज़ है। एडीजी ने जनता से भी अपील की है कि अफवाहें ना फैलाएं। उत्तराखंड पुलिस गंभीरता से विवेचना कर रही

एडीजी ने फिर दोहराया कि रिसॉर्ट के सुपर डीलक्स कमरों को ही वीआईपी रूम कहा जाता है, वहां ठहरने वाले हर गेस्ट वीआईपी कहलाता था। घटना वाले दिन उस कमरे में कोई नहीं ठहरा था।

(Visited 261 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In