जानिए PM मोदी के दौरे का मिनट टु मिनट कार्यक्रम, 4200 करोड़ की इन योजनाओं की मिलेगी सौगात
PITHORAGARH: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 12 अक्तूबर को उत्तराखंड का दौरा करेंगे। इस बार पीएम ने मानसखंड को दौरे के लिए चुना है। वैसे तो पीएम का ये दौरा धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन की दृष्टि से अहम माना जा रहा है लेकिन इस दौरान करीब 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी वह जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे और आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। इस दौरान वह भारत-चीन सीमा पर सैनिकों से मिलेंगे और पिथौरागढ़ में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।
ये रहेगा मिनट टु मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक पीएम मोदी करीब 8.30 बजे ज्योलिंगकांग पहुंचेंगे। यहां से आगे वे पार्वती सरोवर के दर्शन करके पूजा अर्चना करेंगे। प्रदानमंत्री मोदी यहीं से आदि कैलाश के दर्शन करेंगे।
सुबह करीब 9.30 बजे पीएम पिथौरागढ़ के गुंजी गांव पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे और स्थानीय कला और उत्पादों पर प्रकाश डालने वाली एक प्रदर्शनी का दौरा करेंगे।
इसके बाद मोदी सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के जवानों के साथ वक्त बिताएंगे, उनसे बातचीत करेंगे।
दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचेंगे, जहां वे जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे।
जागेश्वर के बाद प्रधानमंत्री मोदी करीब दोपहर ढाई बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। जहां रैली को संबोधित करेंगे औऱ कई विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
4200 करोड़ की इन योजनाओं की सौगात
पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री मोदी ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन समेत अन्य क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे।
पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री पीएमजीएसवाई के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनी 76 ग्रामीण सड़कों और 25 पुलों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 9 जिलों में बीडीओ कार्यालयों के 15 भवन, केंद्रीय सड़क निधि के तहत निर्मित कौसानी बागेश्वर रोड समेत तीन सड़कों, धारी-दौबा-गिरिछीना रोड, नगला-किच्छा रोड का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी अल्मोड़ा पेटशाल दन्या सड़क के जीर्णोद्दार कार्य,टनकपुर-चल्थी सड़क जीर्णोद्धार कार्य, ग्रेविटी आधारित 419 पेयजल योजनाओं, थरकोट झील, पिथौरागढ़ में 132केवी पावर ट्रांसमिशन कार्य, व व आपदा प्रबंधन द्वारा बनाए गए 39 पुलों का भी लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 21398 पॉलीहाउस निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे, इससे प्रदेश के बागवानी मिशन को पंख लगेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी रोड़ अपग्रेडेशन के 5 प्रोजेक्ट्स, स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशनल सेंटर, नैनीताल के बलियाना भूस्खलन क्षेत्र के ट्रीटमेंट कार्यों, 20 मॉडल डिग्री कॉलेजों, सोमेश्वर में 100 बेड के अस्पताल का शिलान्यास, हल्द्वानी में एसट्रोटर्फ हॉकी कोर्ट, रुद्रपुर में वेलोड्रोम स्टेडियम, मानसखंड मंदिर माला मिशन, व अन्य योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।