पौड़ी: पिक वाहन खाई में गिरने से चालक समेत 3 की मौत, 4 स्कूली बच्चे घायल, एक की हालत गंभीर
PAURI: पौड़ी जिले के बीरोंखाल क्षेत्र में सड़क हादसे की दुखद खबर है। मंगलवार को यहां रसिया महादेव-तकुलसारी-मैठाणाघाट मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन रणिहाट गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वाहन में सवार चार स्कूली बच्चे भी घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। पिकप वाहन यूके 12CA 0871 नैनीडांडा के भटवाड़ों से बीरोंखाल ब्लॉक के बंदरकोट जा रहा था। इस दौरान रणिहाट के पास वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक समेत तीन लोगों की मौत होगई।वाहन में छुट्टी के बाद अपने घर जा रहे इंटर कॉलेज ललितपुर के छात्र भी सवार थे। जिनमें से चार छात्र घायल हो गए। मामूली रूप से घायल 3 स्कूली बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में उपचार चल रहा है। जबकि गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को रामनगर रेफर कर दिया गया है।