लव जेहाद के खिलाफ उबली यमुना घाटी, पुरोला, नौगांव, बड़कोट में बाजार बंद कर  जगह-जगह प्रदर्शन

Share this news

UTTARKASHI: उत्तरकाशी के पुरोला में मुस्लिम युवक द्वारा नाबालिग को भगाने का प्रयास किया गया था, जिसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार जारी हैं। क्षेत्र में समुदाय विशेष के लोगों की दिनों दिन बढ़ती तादाद व पुरोला की घटना ने पूरी यमुनाघाटी को आक्रोशित कर दिया है। शनिवार को हिन्दू जागृति संगठन के आह्वान पर व्यापारियों ने पुरोला, बड़कोट, मोरी, डामटा में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर विशाल जुलूस निकाला। भारी संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के पसीने छुड़ा दिए।

बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए। व्यापारियों ने नगर में रैली निकाली और प्रदर्शन करते हुए समुदाय विशेष के दुकानदारों के बैनर साइन बोर्ड तोड़ दिए। उन्होंने बाहरी लोगों का सत्यापन तेज करने, उनकी ओर से अतिक्रमण कर लगाई जा रही दुकानें हटाने की मांग की। व्यापारियों ने संकल्प लिया कि विशेष समुदाय के लोगों को क्षेत्र में वरीयता न दी जाए औऱ न ही दुकान या मकान किराए पर दिया जाए।

व्यापारियों ने कहा कि जिला मुख्यालय में जिस तरह से बाहरी व्यापारियों की संख्या बढ़ रही है इससे यहां पर कभी भी पुरोला और विकासनगर जैसी घटनाएं हो सकती हैं। इसके बाद भी सत्यापन में कोताही बरती जा रही है। उन्होंने शहर में बाहरी लोगों की ओर से लगाई जा रही फड़, रेड़ियों और छोटी-छोटी दुकानों के नाम पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने, शहर की सभी कबाड़ की दुकानें हटाने की मांग की। प्रदर्शकारियों ने कहा कि  15 दिन में बाहरी लोगों का सत्यापन न किया गया और बाहरी फेरीवालों, कबाड़ियों पर रोक न लगाई तो आंदोलन तेज करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय भवन स्वामियों से भी कहा है कि वे जल्द से जल्द अपने मकानों या दुकानों को खाली करवाएं जहां विशेष समुदाय के लोग रह रहे हैं। अन्यथा उनका बहिष्कार किया जाएगा।

उधर विकासनगर में विभिन्न हिंदू संगठनों ने पछवादून क्षेत्र में बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों को लेकर नाराजगी जताई है। संगठन कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी विकासनगर को ज्ञापन प्रेषित कर पूरे मामले की जांच एसटीएफ से कराने की मांग की।

(Visited 145 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In