शिक्षा मंत्री ने कहा, जल्द होगी 3000 बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति, 34 एलटी शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र

Share this news

SRINAGAR: उत्तराखंड के शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटे साथ ही 120 नगर निगम के कर्मचारियों, सफाई सेवकों और तहसील प्रशासन कर्मचारियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने घोषणा की कि 3000 बेसिक शिक्षकों की जल्द नियुक्ति की जाएगी।

34 नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को शिक्षा मंत्री ने नियुक्ति पत्र बांटते हुए कहा कि अभी तक 564  सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं। उनमें से प्रथम चरण में 454 सहायक अध्यापकों को द्वितीय चरण में 76 सहायक अध्यापकों को और तृतीत चरण में आज 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। डॉ रावत ने अपील की कि सहायक अध्यापक अपनी सेवा के शुरुवाती 5 वर्षों में दुर्गम क्षेत्रों में रहकर दूर-दराज के छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्जवल करने का प्रयास करेंगे।

डॉ. रावत ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में 3000 बेसिक शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएगी,  साथ ही 1500 एल.टी टीचरों की नियुक्तियां,  800 लेक्चरर व 600 प्रधानाचार्य के पद लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे। इसके अलावा 1500 सी आर‌ सी , बी आर सी के पद भी भरे जायेंगे। धन दा ने कहा कि प्रत्येक प्राइमरी स्कूल में दो-दो अध्यापक रखे जाएंगे एवं 100 से ज्यादा संख्या वाले स्कूलों में 4 – 4  अध्यापकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी ।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने 120 नगर निगम के कर्मचारी एवं सफाई सेवकों को अच्छा कार्य करने पर सम्मानित किया और मानसून को देखते हुए एक-एक छाते और किट भी दी।

 

(Visited 181 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In