मानसून सत्र की अवधि बढ़ाने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार आज पेश करेगी अनुपूरक बजट

Share this news

DEHRADUN: उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में दूसरे दिन की कार्यवाही कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन केसाथ शुरू हुई। कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सदस्यों ने धरना देकर सत्र की अवधि बढ़ाने की मांगी की।

सत्र के पहले दिन सीएम धामी समेत सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। आज सत्र के दूसरे अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इस दौरान विपक्ष ने पहाड़ों में अतिक्रमण हटाओ अभियान से छिनते रोजगार, आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने, महिला सुरक्षा, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई। विपक्ष का कहना है कि सरकार ने केवल 4 दिन का सत्र रखा, जिसमें एक दिन की अवकाश है, एक दिन श्रद्धांजलि में बीत गया ऐसे में जनता के सवाल उठाने के लिए समय नहीं है। लिहाजा सरकार सत्र की अवधि बढ़ाए। इन्हीं मुद्दों की तख्ती लेकर विपक्षी सदस्यों ने सदन में प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में और भी कई विषय हैं, जिनमें आपदा से परेशान किसान और अतिक्रमण विरोधी अभियान हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इन प्रश्नों को सदन में उठाने के लिए समय मिलना चाहिए

विपक्ष के प्रदर्शन में हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत ने टिहरी विस्थापितों को भूमि पर अधिकार दिलाने की मांग की। विपक्षी विधायकों का कहना है कि अगर सरकार ने सदन की अवधि नहीं बढ़ाई तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।

सरकार बुधवार को सदन में करीब 11100 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके अलावा सदन में राज्य आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण समेत एक दर्जन विधेयकों को भी रखा जा सकता है।

 

(Visited 49 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In