बाल बाल बची 32 यात्रियों की जिंदगी, सड़क से बाहर निकले बस के टायर, खाई की तरफ लटकी रही बस
UTTARKASHI: उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही रोडवेज की बस अचानक अनियंत्रित हो गई औऱ बस का टायर सड़क से बाहर खाई की तरफ लटक गया। गनीमत रही कि बस वहीं पर रुक गई । हादसे के वक्त बस में 32 यात्री सवार थे, सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्हें दूसरी बस से भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार गंगोत्री से उत्तरकाशी मुख्यालय आ रही रोडवेज बस के दायीं तरफ के दो टायर अचानक सड़क से बाहर निकल गए। गनीमत रही कि हादसा बड़ा नहीं हुआ। थाना प्रभारी दिगमोहन बिष्ट ने बताया की चालक ने गलत साइड में स्टेयरिंग काट दिया था। जिससे बस पैराफिट तोड़ते हुए सड़क से बाहर निकल गई। इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हालांकि गनीमत रही कि बस वहीं पर अटक गई।
हालांकि बस में सवार सभी 32 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्हें दूसरी बस से उत्तरकाशी की ओर भेज गया है। बस को निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई है।